Ghazipur news:आठ हड़ताली विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा के तहत कार्यवाही

319

गाजीपुर 17 मार्च 2023 (सू0वि0)- पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत उपकेंद्र एवं संयंत्रों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृण रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा जनपद विभिन्न सब स्टेशनो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जमानियॉ, जखनियॉ, सेवराई, सैदपुर, सदर एवं मुहम्मदाबाद के विभिन्न सब स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियो की उपस्थिति की जॉच की गयी। जॉच के दौरान जमानियॉ मे 01, जखनियॉ मे 02, सेवराई 02, सैदपुर मे 01, सदर मे 01 एवं मुहम्मदाबाद मे 01 सब स्टेशनो पर तैनात कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जो शासकीय कार्य मे बाधा एवं घोर लापरवाही का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एंव हड़ताल में शामिल कर्मचारियो के विरूद्ध एस्मा एक्ट के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries