अन्य खबरें

Ghazipur news:आधी रोटी खायेंगे स्कूल जरूर जायेंगे

गाजीपुर-ब्लॉक संसाधन केंद्र मनिहारी पर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री भानु प्रताप सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी श्री बंशीधर पांडे जी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा 10 नवीन बच्चों का नामांकन प्रवेश फार्म पर भरकर किया गया तथा नामांकित छात्रों को शासन द्वारा प्रदत निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 6-14 वर्ष आयु के जनपद के प्रत्येक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील की गयी। साथ ही साथ शिक्षा की मुख्यधारा से प्रत्येक बच्चे को जोड़ना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों /ग्राम वासियों से अपील करते हुये अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन अपने नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी के बच्चे स्काउट के ड्रेस में बैंड बाजा के साथ मार्च पास्ट भी किये। जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। मार्च पास्ट के दौरान बच्चे समावेत स्वर मे नारा लगा रहे थे ” आधी रोटी खायेंगे,स्कूल जरूर जायेंगे”।स्काउट टीचर संतोष कुशवाहा द्वारा बच्चों को स्काउट गाईड हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आज के कार्यक्रम में ए आर पी अनिल कुशवाहा,मोहम्मद शमीम , प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, विरेंद्र सिंह ,अरूण सिंह ,प्रमोद यादव,दुर्गेश प्रसाद , अरविन्द राय ,प्रदीप सिंह , हरिद्वार सिंह आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के अंत मे अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का आभार जताया गया।