गाजीपुर-16 मार्च 2023:थाना कोतवाली,जनपद-गाजीपुर पर पंजीकृत मुकदमें में वांछित 04 नफर अभियुक्तगण व उनके कब्जे से 02 अदद मोबाइल 01 अदद मोटर साइकिल तथा एक अदद पेन ड्राइव बरामद करने में थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे दिनांक 16.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली ,गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 140/2023 धारा 376DA/506 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट 2012 से सम्बन्धि वांछित 04 शातिर अभियुक्तगण 1-दीपक बिन्द उर्फ गोपी पुत्र विजय बिन्द उम्र करीब 19 वर्ष 2. सूरज बिन्द पुत्र मोती बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष 3. सूरज उर्फ नीरज बिन्द पुत्र देवनाथ बिन्द उम्र करीब 18 वर्ष एवं 4. चन्दन बिन्द पुत्र राम बिलास बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम मिरनपुर सक्का थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को मीरनपुर हाईवे मोड़ तिराहा थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 02 अदद मोबाइल 01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस नम्बर UPS4AM6337 वरंग काला व एक अदद पेन ड्राइव बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास
1-दीपक बिन्द उर्फ गोपी पुत्र विजय बिन्द निवासी ग्राम मिरनपुर सक्का थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 140/2023 धारा 376DA/506 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली, जनपद-गाजीपुर।
2-सूरज बिन्द पुत्र मोती बिन्द निवासी ग्राम मिरनपुर सक्का थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
मु0अ0सं0 140/2023 धारा 376DA/506 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली, जनपद-गाजीपुर।
3-सूरज उर्फ नीरज बिन्द पुत्र देवनाथ बिन्द निवासी ग्राम मिरनपुर सक्का थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 140/2023 धारा 376DA / 506 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली, जनपद-गाजीपुर
4-चन्दन बिन्द पुत्र राम बिलास बिन्द निवासी ग्राम मिरनपुर सक्का थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
1- मु0अ0सं0 140/2023 धारा 376DA/506 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली, जनपद-गाजीपुर।
2- मु0अ0सं0 461/2020 धारा 379,323,427 भादवि थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।
बरामदगी-
1- 02 अदद मोबाइल 2- 01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस नम्बर UP54AM6337 वरंग काला
3- 01 अदद पेन ड्राइव बरामद गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0 का नाम
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर।
2- उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।
3- कांo तौहीद अहमद थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।
4- कां० रामसागर थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।
5- कर्नल नागेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।
