गाजीपुर-समर्पण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर गाजीपुर के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं 2022- 23 का अंक पत्र जारी किया गया।जिसमें प्रिया गुप्ता प्रथम स्थान पर ,जफर अहमद द्वितीय स्थान पर और बिट्टू कुमार तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र छात्राओं ने पास होकर विद्यालय के मुक बधिर एवं मानसिक मंदिर बच्चों ने मान बढ़ाया।परंतु कक्षा आठ के छात्र छात्राओं ने जो मूकबधिर बच्चे थे।उनका कक्षा नौ में दाखिला किस विद्यालय में कराया जाए।क्योंकि बच्चे गरीब एवं मलिन बस्ती के होने के कारण लखनऊ और दिल्ली, इलाहाबाद और वाराणसी नहीं जा पाएंगे।ऐसे में उनका दाखिला कहा कराया जाय,यह बड़े सोच का विषय बना हुआ है। गाजीपुर में कक्षा आठ के बाद मूक बधिर बच्चों के लिए हाई स्कूल इंटर की शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे दरबदर भटक रहे हैं।विद्यालय से उत्तीर्ण होकर छात्राओं में इतना उत्साह देखने को मिला जो अपनी दिव्यांगता ही भूल गए। ऐसे में संस्था संरक्षिका सुश्री सविता सिंह बच्चों को अंक पत्र देते हुए और कक्षा आठ के विद्यार्थियों को विदाई करते हुए उनकी आंखें नम हो गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस संदर्भ मे समाजसेवी सविता सिह ने बताया कि महानगरों वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद मे तो हाईस्कूल, इन्टर की पढाई की व्यवस्था तो है लेकिन देश व प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों मे कोई व्यवस्था नहीं है।
