Ghazipur news:इस कैविनेट मंत्री द्वारा बच्चे तथा पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

गाजीपुर- आज दिनांक 26-01-2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा सर्वप्रथम अपने आवास पर झंडा फहराया गया तथा मौजूद कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय अनिल राजभर द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।मुख्य अतिथि द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा “पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश” द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।