Ghazipur news:यहां समारोह पुर्वक मना गणतंत्र दिवस

गाजीपुर-पी. जी. कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में 74 वां गणतन्त्र दिवस समारोह एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती पूजन समारोह प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हर्षोल्लास, राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुसार मनाया गया। उक्त अवसर गणतन्त्र दिवस समारोह अन्तर्गत प्राचार्य डा बृजेश कुमार जायसवाल के ध्वजारोहण के साथ ही लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में समस्त एन सी सी कैडेट्स एवं डा धर्मेन्द्र मौर्या के नेतृत्व में समस्त रोवर्स रेंजर्स ने राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड आफ आनर देते हुए सलामी दिया।महाविद्यालय के प्राध्यापक, गैर शैक्षणिक वर्ग एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने के साथ ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु हम सब जहाँ भी हो, जैसे भी हों अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति समर्पित भाव रहना चाहिए और जिस दिन हम यह करने में सफल हो जायेगें उस दिन हमारे भारत को विश्व गुरु बनने से विश्व की कोई ताकत रोक नहीं सकती। इस लिए हमें हमेशा राष्ट्र के प्रति, समाज के प्रति, संस्कृति एवं परम्परा के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय परिसर को बड़े आकर्षक एवं भव्य रुप से देशभक्ति की भावनाओं के अनुसार सजाया गया था।तत्पश्चात बसंत पंचमी के अवसर पर पं. राकेश तिवारी के आचार्यत्व मे कर्मकांड एवं पूजन परम्पराओं के अनुसार सारगर्भित मन्त्रोच्चार के बीच प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल के यजमानत्व मे समस्त प्राध्यापकगण, गैर शैक्षणिक वर्ग,छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआँ। गणतन्त्र दिवस समारोह के अन्तर्गत निदेशक,उच्च शिक्षा,उ प्र के संदेश का वाचन अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य प्रो डा सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा झण्डारोहण के बाद समस्त प्राध्यापक गण, गैर शैक्षणिक वर्ग, एव छात्र/छात्राओं के की उपस्थिति में किया।समारोह में वरिष्ठ आचार्य प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, प्रो संजय कुमार, डा प्रदीप राय, डा राजेश केशरी, डा विजय बहादुर यादव, डा सन्तोष मिश्रा, डा सुनील कुमार सिंह,डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा सन्तोष यादव, डा संजीव सिंह, डा विजय कन्नौजिया, डा धर्मेन्द्र मौर्या, डा सौरभ मौर्या, डा यादव, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा जागृति गुप्ता, डा सन्ध्या गुप्ता, डा धर्मेन्द्र यादव, डा विनय कुमार, डा बृजेश कुमार सिंह, डा जय प्रकाश सिंह, डा मनोज सिंह,डा लालमणि सिंह,डा श्याम नारायण यादव, डा सर्वानन्द सिंह, डा पवन सिंह, डा सेनापति शुक्ला,अश्विनी सिंह दीक्षित, डा अमित सिंह, दिलीप कुमार सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र यादव, हेमराज सिंह, संजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र सिंह,मोहन सिंह, आशीष सिंह,हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव, सिद्धार्थ सिंह, राम शब्द यादव, श्याम नरायन, अकबर अली, आदि सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, गैर शैक्षणिक वर्ग, छात्र/छात्राओं की प्रशंसनीय उपस्थिति रही।