Ghazipur news:इस लिए पडो़सी मुन्नी ने ली आराध्या की जान

323

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।जनपद के कासिमाबाद में ननिहाल आई डेढ़ वर्ष की बच्ची आराध्या को खिलाने के लिए ले गई पड़ोसी महिला ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव घर के पीछे फेंक दिया। इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने पड़ोसी महिला पर आरोप लगाया कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूम की बलि दी गई है। मासूम की मां आरोपित महिला के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कस्बा निवासी सुमन की शादी आजमगढ़ के रौनापार के सेठाकोली निवासी प्रदीप चौहान से हुई है।5 माह पहले वह अपनी बेटी आराध्या को लेकर कासिमाबाद के गांव मोहम्मदपुर कुसुम आई थी। सुमन को तीसरा बच्चा होने वाला है इसी के कारण वह अपने मायके आई है। उसके पति प्रदीप कुमार चौहान इलेक्ट्रिक की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।आराध्या अपने भाई बहनों में बीच की थी।

शुक्रवार की दोपहर पड़ोसी मुन्नी चौहान आराध्या को खिलाने के लिए अपने घर लेकर गई।काफी देर के बाद बच्ची को लेकर जब नहीं लौटी तो मां ने तलाश शुरू की।इसके बाद आराध्या की लाश मुन्नी चौहान के घर के पीछे मिली। आराध्या के गले में साड़ी के फॉल का फंदा लगा हुआ था। अंदेशा है कि उसी से उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पीड़िता माँ ने आरोप लगाया कि मुन्नी चौहान को बीमारी है। किसी तांत्रिक ने उसे जीव बलि देने की सलाह दी थी। इस वजह से उसकी बेटी की बलि दी गई। मासूम की मां ने कासिमाबाद थाना में मुन्नी चौहान के खिलाफ नामजद तहरीर दी।सीओ बलराम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मां की शिकायत पर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।साभार दैनिक जागरण

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries