Ghazipur news:इस वजह से परिषदीय शिक्षकों ने किया जंग-ए-एलान

गाजीपुर-उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद- शाखा गाजीपुर की प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर न्यू पेंशन योजना के विरोध में दिनांक 18 जनवरी 2023 को प्रस्तावित धरना /प्रदर्शन के कार्यक्रम हेतु जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में अति आवश्यक बैठक आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को दिन के 11:00 बजे कैम्प कार्यालय गाजीपुर में आहूत की गई।

बैठक में जिला महामंत्री अजय कुमार ने बताया कि 01 अप्रैल 2005 के बाद लागू न्यू पेंशन योजना जो शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितों के विपरीत है इसलिए अधिकांश शिक्षकों ने इसे स्वीकार नहीं किए हैं और लगातार पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग प्रदेश मुखिया से कर रहे हैं इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को नई पेंशन वापस और पुरानी पेंशन लागू किए जाने के लिए 18 जनवरी 2023 दिन बुधवार को विकास भवन के प्रांगण में 12:00 बजे से 3:00बजे तक विशाल धरना/ प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर व वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) गाजीपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाना है।

बैठक में प्रतिभाग कर रहे समस्त शिक्षा क्षेत्रों के अध्यक्ष/ मंत्री एवं जनपदीय व मंडलीय पदाधिकारी गण ने एक स्वर में हुंकार भरते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री के नेतृत्व में उक्त तिथि को न्यू पेंशन योजना के विरोध में धरना /प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र जी ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष/ मंत्री से अपील किया कि आप सभी अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर न्यू पेंशन योजना के विरोध में एकता का परिचय देते हुए पूर्व की भांति इस बार भी सम्मिलित होकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम सिंह यादव एवं संचालन जिला महामंत्री अजय कुमार ने किया।