Ghazipur news:उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

गाजीपुर 30 जनवरी, 2023 (सू0वि0) – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में माह दिसम्बर, 2022 में किये गये अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जनपद में टाप-10 अपराधियों के मुकदमो की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हे सजा दिलाये जाने पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त ई-प्रासिक्यूशन पर 13 के0पी0आई0 में किये गये कार्यो की समीक्षा तथा माह दिसमम्बर, में विभिन्न न्यायालयों द्वारा किये गये दोषसिद्धि या दोषमुक्ति के आदेश की समीक्षा तथा अपील प्रस्तावित किया गया है कि नही की समीक्षा की गयी एवं महिला अपराधों एवं पाक्सो अपराधो में अपराधियों को अधिक सजा पर जो दिया जाने पर निर्देश दिया। बैठक के दौरान अभियोजन के श्री देवेन्द्र कुमार सिंह को अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति-’पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहें।