Ghazipur news:उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी की अखिलेश ने की आलोचना

228

गाजीपुर- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी पर पूरे देश का माहौल गर्म है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पूर्व कई बार सीबीआई और ईडी ने उनके बैंक लाकरो, बैंक खातों इत्यादि को खंगाला लेकिन मनीष सिसोदिया के बैंक खातों में और लाकरों में सीबीआई को कुछ नहीं मिला। इसके बाद भी दिनांक 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अपने दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी पहले से ही व्यक्त कर रहे थे।सीबीआई के इस कृत्य से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित तमाम बुद्धिजीवी नाराज है। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए कहा है कि” दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नही बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलाफ है।दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें हरा कर देगी”।वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल के कद्दावर सपा नेताओं में शामिल जनपद गाजीपुर के जमानिया विधानसभा से विधायक ओम प्रकाश सिंह ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त किया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries