Ghazipur news:एशियन रेसलिंग प्रतियोगिता में राधेश्याम यादव ने रजत पदक जीता

217

गाजीपुर: युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में सैदपुर क्षेत्र के निंदिपुर निवासी राधेश्याम यादव ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया। भीमापार क्षेत्र के निंदिपुर निवासी राधेश्याम यादव पुत्र कन्हैया यादव कजाकिस्तान के अस्थाना शहर में आयोजित एशियन ग्रैपलिंग स्पर्धा के 77 किलोग्राम भार वर्ग में किर्गिस्तान, फिलीपींस, ईरान और अंतिम चक्र में कजाकिस्तान के पहलवान नुरबेक तलबुद्दीन को हराकर रजत पदक पर कब्जा जमाया। करमपुर स्थित मेघबरन स्टेडियम का प्रशिक्षु खिलाड़ी राधेश्याम यादव इस समय सेना में कार्यरत है। शनिवार को सिधौना सैदपुर सहित करमपुर में पदक विजेता राधेश्याम के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। अचानक सेना मुख्यालय से डायरेक्टर जनरल की बुलाहट पर राधेश्याम बीच रास्ते से ही उड़ीसा के लिए वापस लौट गए। राधेश्याम ने फोन पर बताया कि युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा एशियन ग्रैपलिंग चैंपियनशिप 21 जून से 25 जून तक आयोजित किया गया था। सेना की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो रजत पदक के साथ ही लौटा। कोच सुरेंद्र प्रताप के दांवपेच ने हमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार प्वाइंट दिलाया। पांच मिनट के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में डबल और सिंगल लेग अटैक से हमनें अच्छा प्वाइंट अर्जित किया। करमपुर स्टेडियम के संरक्षक अनिकेत सिंह ने बताया कि सेना में सम्मानित किए जाने की वजह से राधेश्याम के स्वागत का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया। किसान कन्हैया के इकलौते पुत्र राधेश्याम के उपलब्धि से पूरा जनपद गौरवांवित है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries