गाजीपुर- साइबर अपराध के आपने अनेक मामलों को पढ़ा, सुना और देखा गया होगा।हो सकता है आप खुद भुक्तभोगी रहे हो। एक ऐसा ही मामला गाजीपुर जनपद में देखने को मिला है, जब साइबर अपराधियों ने गाजीपुर के निवर्तमान पुलिस कप्तान श्री ओमवीर सिंह के नाम से किसी ग्राम प्रधान को मोबाईल नं०7015936378 से फोन किया और कहा कि प्रधान जी मैं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह बोल रहा हूं।वैसे तो आप जानते ही हैं कि अयोध्या में राम जी के मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। अतः 5100/ रूपये का चंदा हर ग्राम प्रधान को इस कार्य के लिए देना है।मैं आपको बैंक अकाउंट का डिटेल भेज दे रहा हुँ और उस बैंक एकाउंट मे आप रूपया 5100/ का चंदा डाल दीजिएगा तथा गांव वालों से भी अधिक से अधिक सहयोग राशि देने के लिए प्रेरित कीजिएगा। जिस ग्राम प्रधान को उक्त मोबाइल नंबर 7015936378 से फोन किया गया था उस ऑडियो रिकार्डिंग को पुलिस अधीक्षक तक किसी ने भेज दिया।पुलिस अधीक्षक ने उस आडियो रिकार्डिंग के साथ एक अपील पुलिस मिडिया के व्हाट्सएप ग्रुप मे उसे सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील किया कि यदि ऐसा कोई फोन आता है तो उससे आप अपने निकटतम थाने को तत्काल अवगत करावे और ऐसे फराडो से बचें। पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसी कोई फोन कॉल किसी को नहीं किया गया है।
