गाजीपुर-02 नफर अभियुक्त गण व उनके कब्जे से अवैध दो गैलन मे 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व 500 ग्राम यूरिया/नौसादर व शराब बनाने के उपकरण तसली, टीना, नलकी आदि व 3100 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल प्रर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर के निर्देशन मे दिनांक 20/12/2022 को उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह उ0नि0 कौशलेश कुमार शर्मा, हे0का0 मधुसूदन मिश्रा व का0 धीरज विश्वकर्मा द्वारा नई सब्जी मण्डी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर के पास से अभियुक्त गण 1. अमरजीत बिन्द उर्फ भोदू पुत्र टेनी बिन्द उर्फ त्रिलोकी बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष 2. सुरेन्द्र बिन्द पुत्र पतई बिन्द निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 40 वर्ष को समय करीब 13.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण के कब्जे से दो गैलन मे 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व 500 ग्राम यूरिया/नौसादर व शराब बनाने के उपकरण तसली, टीना, नलकी आदि व अभियुक्त अमरजीत उर्फ भोदू के कब्जे से 3100 रुपये नगद बरामद हुयी । जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 611/2022 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली गाजीपुर बनाम 1. अमरजीत बिन्द उर्फ भोदू पुत्र टेनी बिन्द उर्फ त्रिलोकी बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर 2. सुरेन्द्र बिन्द पुत्र पतई बिन्द निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
- अमरजीत बिन्द उर्फ भोदू पुत्र टेनी बिन्द उर्फ त्रिलोकी बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर
- सुरेन्द्र बिन्द पुत्र पतई बिन्द निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
बरामदगीः-
20 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व 500 ग्राम यूरिया/नौसादर व शराब बनाने के उपकरण तसली, टीना, नलकी व अभियुक्त अमरजीत उर्फ भोदू के कब्जे से 3100 रुपये नगद(सम्बन्धित GRP गाजीपुर) बरामद होना ।
अमरजीत बिन्द उर्फ भोदू का आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0- 42/2013 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 70/2013 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 187/2016 धारा 379/411 भादवि जी.आर.पी. जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 44/2018 धारा 379/411 भादवि जी.आर.पी. जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 174/2018 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 004/2019 धारा 21/22/8 NDPS ACT जी.आर.पी. जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 005/2019 धारा 379/411 NDPS ACT जी.आर.पी. जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 577/2021 धारा 147/323/427/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 55/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0- 118/2022 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 611/2022 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली गाजीपुर
सुरेन्द्र बिन्द का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 611/2022 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0 का नाम
1- उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर
2- उ0नि0 कौशलेश कुमार शर्मा थाना कोतवाली गाजीपुर
3- हे0का0 मधुसूदन मिश्रा थाना कोतवाली गाजीपुर
4- का0 धीरज विश्वकर्मा थाना कोतवाली गाजीपुर
