Ghazipur news:कर्मचारी नेता बालेन्द्र त्रिपाठी क्यों हुए सक्रिय

223

गाजीपुर-उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन
महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राम लाल यादव जी के आवाहन पर जिला ईकाई का चुनाव और पुनर्गठन करने के लिए संगठन से जूडे कर्मचारी सक्रिय हों गये है। शुक्रवार को कर्मचारियों ने जनपद के विभिन्न विभिन्न में सम्पर्क किया। जिला संयोजक बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने संपर्क अभियान के के दौरान कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में जिला पंचायत सभागार में पहुंचने की अपील की। त्रिपाठी ने कहा कि अपनी जायज़ मांगों को सरकार से लेकर ही ही रहेंगे। राज्य कर्मचारीयों को केन्द्र की भांति भत्ते,प्र0 दीन दयाल उपाध्याय कर्मचारियों को कैसलेश चिकित्सा सुविधा दिया जाय, बाबुओं का वेतन विसंगति दूर किया जाए, रसोईया को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय, संविदा कर्मियों को समायोजित किया जाय, आशा बहुओं ,पी0 आर डी,आंगनबाड़ी , ग्रामीण चौकीदार, आदि को न्युनतम 24000 रूपये एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय,बंद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति खोली जाय आदि मांगों से कर्मचारियों को अवगत कराया। भ्रमण टीम में बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, कृष्णा नन्द यादव, रंग नाथ सिंह, उमेश कुमार, प्रदीप, चन्दन सोनकर, अमित कुमार, गोरख सिंह यादव इत्यादि लोग सामिल रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries