Ghazipur news:कलमकारों को भेंट किया ग्रीनमैन ने पौधा

322

गाजीपुर -जखनियां क्षेत्र निवासी ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद ने होली मिलन समारोह के अवसर पर कलमकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं को उपहार स्वरूप पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता का संदेश दिया। बता दें कि यह होली मिलन समारोह का कार्यक्रम मर्दानपुर ग्रामसभा स्थित कृष्ण सुदामा संस्थान में आयोजित किया गया था। इस समारोह के आयोजक चंदन यादव ने यह विशेष होली मिलन समारोह का कार्यक्रम कलमकारों के लिए रखा था।उनका मानना है कि देश का चौथा स्तंभ मीडिया नि:स्वार्थ रूप से गर्मी,सर्दी,बरसात की परवाह किए बगैर समाज के लिए हमेशा समर्पित रहता है। इन मीडिया कर्मियों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर जनपद ग्रीनमैन गाजीपुर अरविन्द कुमार आजाद ने सभी मीडिया बंधुओं को एक एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की।क्योंकि ग्रीनमैन का मानना है कि मीडिया कर्मियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। वही मौके पर मौजूद महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने उपहार स्वरुप पौधे भेंट में करना पर्यावरण संरक्षण का संदेश के लिए अनूठी पहल है इसके लिए हम सभी को आगे बढ़कर लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है। महा ग्रापए के मंडल अध्यक्ष उग्रसेन सिंह ने ग्रीनमैन के इस अभियान की सराहना की।तथा यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने बताया कि श्री आजाद पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। इन्हें शादी श्राद्ध,जन्मदिन एवं मांगलिक कार्यक्रमों के अवसर पर पौधे भेंट करते हुए देखा जाता है। इसी वजह से इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। विगत वर्ष नेपाल काठमांडू में आयोजित भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में इनको भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया था।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में क्रान्तिधरा ग्रीनमैन सम्मान से सम्मानित किया गया था। तथा यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली में ग्रीनमैन को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसी प्रकार इन्हें अनेकों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर गोपाल पांडेय,उपेंद्र कुमार,अजीत विक्रम,अजीत मोदनवाल, वेद प्रकाश पांडेय,क्राइम रिपोर्टर आनंद प्रजापति,रमेश सोनी,सुरेश पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries