Ghazipur news:आईये जाने कितने मिनट के अन्दर पंहुचती है मौके पर पीआरवी

131

गाजीपुर -गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं जागरुक करने के उद्देश्य से गाजीपुर के महत्वपूर्ण स्थानों 1- कैथवली चर्च 2- सिंचाई विभाग चौराहा, 3- रामलीला मैदान गेट नंबर 03 पर स्टाल लगाये गए । इस गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ, इस संदेश के साथ यूपी-112 के कर्मियों ने स्टाल पर नागरिकों को पुलिस की सेवाओं के प्रति जागरुक किया।
इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट सेवा की जानकारी साझा की। इस मौक़े पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है। पुलिस कर्मियों ने लोगों को बतया कि प्रतिदिन 150 से 200 लोगों की मदद किया जाता है।सूचना मिलने के 10 मिनट के अन्दर 112 की पुलिस पंहुच जाती है।

यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं ने लोगों विशेषकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपने दो-पहिया और चार-पहिया वाहन पीआरवी भी तैनात किये, जिससे नागरिक जानकारी हो सकें कि आपातक़ालीन सेवा कैसे काम करती हैं। बच्चों की कॉमिक बुक में घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गयी है । कॉमिक में छोटे- छोटे स्लोगन जैसे “डरने की नहीं है बात, 112 है आपके साथ”, “फोन उठायें, 112 मिलायें” लिखे गए हैं। जनपद के नागरिकों ने मित्र पुलिस के इस रूप को जमकर सराहा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries