गाजीपुर-आज दूसरे दिन भी कचहरी रोड पर नेकी की दीवार स्टाल नगर के प्रमुख समाज सेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में चलाया गया।
आज सुबह से ही इस कड़ाके के ठण्ड के मौसम में जरूरत के मुताबिक लोग शाल, गर्म कपडे, कम्बल, जूते इत्यादि स्टाल से ले जाते रहें। श्री सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों को शहर के अलावा भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामाजिक लोगों के द्वारा चलाया जाना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोगों की मदद इस ठण्ड के मौसम में भी की जा सके।
उन्होनें नगर पालिका परिषद को घेरते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के द्वारा इस कड़ाके के ठण्ड में लकड़ियां तक चौराहों पर ठीक से नही गिरायी जा रही है, जिससे लोग अलाव जलाकर ठण्ड से राहत पा सके। लकड़ियों के टेण्डर में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होनें कहा कि चौराहों पर गिली व हरी लकड़ियाँ गिरायी जा रही है जिसके चलते रात के वक्त दो-एक स्थानों को छोड़कर के कहीं भी अलाव नही जल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि नेकी की दीवार कार्यक्रम अनवरत् पूरी सर्दियों में चलता रहेगा। मौके पर चन्द्रिका यादव, सुभाष राम, सदानन्द यादव, सैजी काजमी, इन्दीवर वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, इमरान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
