Ghazipur news:क्यों लगा बधाईयों का तांता

गाजीपुर-आज दिनांक 15 फरवरी 2023 को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह,जिला मंत्री इशरार सिद्दीकी एवम वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह यादव के निर्देशन में रेवतीपुर ब्लॉक का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।चुनावी प्रक्रिया में ब्लॉक स्तर पर 214 अध्यापकोकी सूची प्रमाणित थी। जिसमे 151 अध्यापक उपस्थिति रहे और मतदान किया।चुनाव सभास्थल कॉम्पोजिट विद्यालय रेवतीपुर रहा।
अरुण कुमार राय प्रधान अध्यापक डेढ़गांवां को सर्व सम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया जिसका श्रेय शिक्षा क्षेत्र के समस्त़ शिक्षको को जाता है। रेवतीपुर के पूर्व मन्त्री श्री इन्द्रासन सिह यादव को तहसील जमानियां का प्रभारी सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया।
कॉम्पोजिट विद्यालय रेवतीपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा राय के समस्त विद्यालयी स्टाफ को सफल कार्यक्रम कराने के लिए सभी शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।गाजीपुर टुडे