अन्य खबरें

Ghazipur news:खंभे पर लटके लोग हटाये गये

गाजीपुर-आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर बाजारों, मुख्य मार्गों, चौराहों व गली आदि में लगाए गए बैनर, पोस्टर व प्रचार सामग्री को हटवाया जा रहा है साथ ही जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों व जनपद के एंट्री प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर व पिकेट प्वाइंट बनाकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों आदि की सघन चेकिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।