Ghazipur news:गला रेत कर अधेड़ की हत्या

गाजीपुर- आज दिनांक 07/05/2023 को सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली की थाना दिलदारनगर क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति जिसका नाम हरेंद्र बिंद पुत्र घूरा बिंद निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर उम्र करीब 57 वर्ष की खेत में बने घर मे धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को सूचना से अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचा गये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली गई।अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पूरा परिवार मिर्चा गाँव मे रहता था तथा मृतक घर से दुर खेत मे बने डेरा पर एकेले रहता था. मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्रियां है।दो पुत्रियों की शादी हो चूकी है लेकिन लड़के अभी अविवाहित है।मृतक की पत्नी सुखिया का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक की मौत का पता लोगों को सुबह चला।