Ghazipur news:गांजा व तमंचा के साथ दो गिरफ्तार

141

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में दिनांक 03.04.2023 को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद गाजीपुर मय हमराही कर्मचारीगण का0 प्रभाकर कुमार मिश्र व का0 विमल कुमार के साथ थाना से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व वारण्टियों एवं संदिग्धों के तलाश मे व्यस्त होकर जैसे ही महादेवा गेट के पास पहुँचे तो देखा कि महादेवा मन्दिर की तरफ से एक मोटर सायकिल तेजी से आ रही है ,जो हम पुलिस वालों को देखकर पीछे मोटर सायकिल मोड़कर भागना चाहे। अचानक मोटर सायकिल गिर गयी। संदिग्ध प्रतीत होने पर घेर कर मोटर साईकिल उठा रहे दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया पकड़े गया। व्यक्तियों से भागने का कारण पूँछा गया तो बताये कि हम लोगो के पास झोले मे गाँजा है. जिसे बेचने हेतु जा रहा था किन्तु आप लोगो को देखकर पकडे जाने के डर से भागना चाहा लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूँछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम संजय यादव पुत्र बेचू यादव निवासी विशुनपुरा उर्फ रघुवरगंज थाना मु0बाद गाजीपुर बताया तथा मोटरसाइकिल मे एक झोला बँधा हुआ था जिसे खोलकर देखा गया तो नाजायज गाँजा भरा था। जिसे सूँघा गया तो गाँजा की महक आ रही थी तथा दूसरा जो पीछे मोटरसायकिल पर बैठा था अपना नाम रोहित गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी रघुवरगंज थाना मु0बाद गाजीपुर बताया ।जामा तलाशी से पहने पैन्ट की दाहिने फेंट मे खुँसा हुआ एक अदद देशी तमंचा बरामद हुआ तथा पकड़े गये अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत कराते हुए थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –

  1. संजय यादव पुत्र बेचू यादव निवासी विशुनपुरा उर्फ रघुवरगंज थाना मु0बाद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष।
  2. रोहित गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता नि0 रघुवरगंज थाना मु0बाद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
    गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
    1.उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
    2.का0 प्रभाकर कुमार मिश्र थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
    3.का0 विमल कुमार थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries