गाजीपुर-दिनांक 12.12.2022 को थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर के मु0अ0सं0 282/2022 धारा 3/5/8A गोवध निवारण अधिनियम व 307 आईपीसी मे अभियुक्तगण के पास से 55 किलोग्राम गोमाँश , आलाकत्ल लोहे की व लकड़ी का ठीहा, तराजू बाट का बरामद आदि बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 12.12.2022 को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद गाजीपुर मय हमराही आरक्षीगण का0 दिलीप कुमार का0 राहुल कुमार के देखभाल क्षेत्र पेंडिंग विवेचना व वांछित अभियुक्तो के तलाश में कस्बा मु0बाद में मामूर होकर ईदगाह तिराहा पर पहुँचे जहाँ पर कस्बा चीता के आरक्षीगण का0 अजीत यादव IInd व का0 नवीन दूबे मिले हम पुलिस वाले आपस में नगर पालिका चुनाव के अन्तर्गत आपस में बाते कर ही रहे थे कि मुखबिर खास ने बताया की जफरपुरा मुहल्ला वार्ड नं0 23 कस्बा मु0बाद में शेरू पुत्र कामू कुरैशी के घर के अन्दर कुछ पुरुष मिलकर गोवंश काट रहे है। तथा बिक्री हेतु मांश को पन्नियों में पैक कर रहे है । मुखबिर की बातों का विश्वास कर हम पुलिसवाले शेरु पुत्र कामू कुरैशी के घर पहुंचकर जैसे ही दरवाजा खुलवा कर हम पुलिस वाले अन्दर घुसना चाहे कि गोवंश काट रहे व्यक्ति भागने लगे तथा शेरु पुत्र कामू कुरैशी मौके पर घिरता हुआ देख मुझ उ0नि0 पर जान से मारने की नियत से चापड़ गले की तरफ मारा कि हमराही पुलिस बल के सहयोग से तथा आवश्यक बल प्रयोग कर शेरु उपरोक्त को मौके पर ही पकड़ लिया तथा देखा कि लकड़ी की ठीहा पर छोटे-2 मांस के टुकडे पड़े है पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये भागे हुये व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूछा तो अपना नाम शेरु कुरैशी पुत्र कामू कुरैशी उम्र करीब 20 वर्ष वार्ड नं0 23 जफरपुरा कस्बा व थाना मु0बाद गाजीपुर बताया तथा बताया कि यह गोवंश (बछड़ा) है जिसे हम लोग काटकर पन्नियो में पैक कर बिक्री करते है। तथा भागे हुये व्यक्तियों के नाम बताया कि 1. कामू पुत्र अलीम कुरैशी 2. शाहिल पुत्र कामू कुरैशी 3. खालिद उर्फ लोटी पुत्र शमसुल कुरैशी सर्व निवासीगण वार्ड नं0 23 जफरपुरा कस्बा व थाना मु0बाद गाजीपुर है मौके पर पशु चिकित्साधिकारी मु0बाद को बुलाया गया प्रथम दृश्या मौके पर बरामद सुदा 55 Kg गोमांस है बरामद सुदा 55 कि0ग्रा0 गोमांस काटने का औजार (आलाकत्ल) एक चापड़ लोहे का एक चाकू बडा व एक चाकू छोटा एक लोहे कि स्टील रेती एक तराजू एक लोहे का बाट 500 ग्राम व एक पत्थर का बाट 500 ग्राम बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 282/2022 धारा 3/5/8A गोवध निवारण अधिनियम व 307 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.शेरु कुरैशी पुत्र कामू कुरैशी उम्र करीब 20 वर्ष वार्ड नं0 23 जफरपुरा कस्बा व थाना मु0बाद गाजीपुर
फरार अभियुक्त का नाम व पता
- कामू पुत्र अलीम कुरैशी निवासीगण वार्ड नं0 23 जफरपुरा कस्बा व थाना मु0बाद गाजीपुर
- शाहिल पुत्र कामू कुरैशी निवासीगण वार्ड नं0 23 जफरपुरा कस्बा व थाना मु0बाद गाजीपुर
- खालिद उर्फ लोटी पुत्र शमसुल कुरैशी निवासीगण वार्ड नं0 23 जफरपुरा कस्बा व थाना मु0बाद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण –
1.अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से 55 Kg गोमांस - गोमांस काटने का औजार (आलाकत्ल) एक चापड़ लोहे का एक चाकू बडा व एक चाकू छोटा एक लोहे कि स्टील रेती एक तराजू एक लोहे का बाट 500 ग्राम व एक पत्थर का बाट 500 ग्राम बरामद हुआ
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम – - उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद गाजीपुर ।
- का0 दिलीप कुमार थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
- का0 राहुल यादव थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
- का0 नवीन दूबे थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
- का0 अजीत यादव द्वितीय थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
