गाजीपुर-पुलिस द्वारा IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/गैंग सदस्य अभियुक्त उमेश राय उर्फ गोरा राय पुत्र मुक्तेश्वर राय की 04 करोड़ व उसकी माता चिन्ता देवी के नाम से अर्जित की गयी 60 लाख रुपये की अचल बेनामी सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त उमेश राय उर्फ गोरा राय पुत्र स्व0 मुक्तेश्वर राय नि0 ग्राम तमलपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की 04 करोड़ व उसकी माता चिन्ता देवी के नाम से अर्जित की गयी 60 लाख रुपये की अचल बेनामी सम्पत्ति इस प्रकार कुल 04 करोड़ 60 लाख रुपये को आज दिनांक 06.07.2023 को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने तथा अपनी माँ के नाम पर क्रय किया है, जिसका विविरण निम्नलिखित है-
1- अभियुक्त द्वारा अपनी माँ चिंता देवी के नाम से दि0 03.08.2009 को मौजा कपूरपुर जेड0ए0 परगना व जिला गाजीपुर नगर पालिका नं0 91/2 व 92/3 दोनो गाटा मे से रकबा 159 वर्गमीटर भूमि। जिसकी सक्षम प्राधिकारी उप निबन्धक मु0बाद गाजीपुर द्वारा निर्धारित मालियत 23,85,000/- (तेइस लाख पचासी हजार) रूपये है। जिसकी वर्तमान बाजारू दर पर प्रचलित कीमत 60,00,000/- (साठ लाख) रूपये है।
2- दि0 09.01.2004 को अपने नाम से मौजा अहिरौली आ0नं0 82 रकबा 0.080445 हे0 यानी 804.45 वर्गमीटर भूमि क्रय किया गया है। जिस पर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा संगठित अपराध से अर्जित धन से भवन का निर्माण किया गया है। उक्त भू-भवन संपत्ति की सक्षम प्राधिकारी उप निबन्धक मु0बाद गाजीपुर द्वारा निर्धारित मालियत 1,31,39,000/- (एक करोड़ इकतीस लाख उन्तालीस हजार) रूपये है। जिसकी वर्तमान बाजारू दर पर प्रचलित कीमत 4,00,00,000/- (चार करोड़) रूपये है।
➡अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
अभियुक्त उमेश राय उर्फ गोरा राय पुत्र मुक्तेश्वर राय नि0 ग्राम तमलपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 301/1993 धारा 452,323,504,506 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 493/2005 धारा 302, 506, 120B भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 193/2001 धारा 379,504, 506 भादवि थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 360/2004 धारा 302,307 भादवि व 7 CLA Act व 3(2)(5) SC/ST Act थाना भाँवरकोल
- मु0अ0सं0 711/2005 धारा 147, 148, 149, 302, 120B भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 407/2006 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
7.मु0अ0सं0 288/2006 धारा 302, 120B भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर । - मु0अ0सं0 650/2007 धारा 110G द0प्र0सं0 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 112/2009 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 984/2008 धारा 147/148/149/120बी/307/302/504 भादवि थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर ।
11.मु0अ0सं0 1202/2009 धारा 3(1) SC/ST अधि0 323/325/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
