Ghazipur news:चार बाल अपचारी व एक दुष्कर्मी गिरफ्तार

301

गाजीपुर-दिनांक 14/03/2023■नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 04 बाल अपचारी व एक अभियुक्त थाना सैदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।
■मौके से घटना में प्रयुक्त तीन अदद मोटरसाइकिल बरामद।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 14 मार्च 2023 को नाबालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 04 बाल अपचारी व 01 अभियुक्त को
स्थान माहपुर स्टेशन जाने वाले मार्ग पर माहपुर नहर पटरी तिराहे से प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा थाना सैदपुर व हमराह द्वारा गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त तीनों मोटर साईकिले भी बरामद किया गया।

घटना का विवरण-
इस प्रकार है कि थाना कोतवाली सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रस्तीपुर के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे अपने पिता के बिमार पड़ जाने पर काम पर दिनांक 03.03.2023 को आये बाल अपचारी विरेन्द्र कुमार (परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम बौरवां थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ,मकान मालकिन के पोती (नाबालिका) को बहला-फुसला लिया और दिनांक 05.03.2023 को दूसरे बाल अपचारी विजय कुमार (परिवर्तित नाम) के साथ मिलकर उसे कोचिंग जाते समय ग्राम भटौला के लिंक मार्ग से वाराणसी घूमाने के नाम पर अपनी मोटर साईकिल पर बैठा लिए। दोनों ने नाबालिका को चौबेपुर ले गये जहाँ इनके तीन दोस्त शैलेश कुमार रामकिशन देवराम निवासी नंदरौल बौरवां थाना सैदपुर, व बालकअपचारी शिवांश (परिवर्तित नाम) तथा राहुल (परिवर्तित नाम) दो मोटर साईकिलों से मिले। विरेन्द्र और विजय ने नाबालिका को अपने दोस्तो को सौप कर वापस आ गये। शैलेश , शिवांश और राहुल बालिका को वाराणसी में ही हाईवे के किनारे एक गेंहूँ के खेत में ले जाकर तीनो नें उसके साथ बलात्कार किये और दिनभर उसे वाराणसी घूमाते रहे। पकड़े जाने से बचने के लिए उसे विश्व सुन्दरी पुल पर ले जाकर पुल से गंगा नदी में नीचे फेक दिये। नदी में मछली पकड़ रहे मल्लाहो ने उसे बचाकर स्थानीय पुलिस चौकी नगवां को सूचित किया जहाँ से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया। बालिका के होश में आने पर उसके द्वारा फोन नम्बर बताने पर उसके घर सूचना दी गयी जहाँ से दिनांक 06.03.2023 को सायं को बालिका को बाद ईलाज परिजनों की सूपुर्दगी में दिया गया । बालिका के सदमें में होने के कारण और परिजनों द्वारा लोक लज्जा से भी भयभीत होने के कारण विलम्ब से दिनांक 12.03.2023 को 05 आरोपियों को नामजद करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त लिखवाया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी साक्ष्य संकलन के उपरान्त पूछताछ से नाबालिक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने मोबाईल फोन खरीदने के लिए रुपये की जरुरत पड़ने पर अपने तीनों दोस्तो से 20,000 रु0/- मिलने की लालच में नाबालिका को उन्हे सौपा था। आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद गाजीपुर रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
शैलेश कुमार पुत्र किशन देव राम उम्र 18 वर्ष 07 माह, निवासी नंदरौल बौरवा थाना सैदपुर गाजीपुर व 04 बाल अपचारी।
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक सैदपुर शिवप्रताप वर्मा।
2.उ0नि0 हैदर अली मंसूरी
3.हे0का0 यशवन्त सिंह
4.का0 बच्चेलाल
5.का0 गौरव सिंह
6.का0 संदीप पासवान

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries