Ghazipur news:चेयरमैन पद के सम्भावित उम्मीदवार

411

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। गाजीपुर नगरपालिका परिषद के चेयरमैन का पद अनारक्षित वर्ग का है यनि किसी भी जाति, मजहब का स्त्री पुरूष चुनाव लड़ सकता है ।अधिसूचना जारी होते ही चेयरमैन पद के दावेदार जो आरक्षण के मुद्दे को लेकर जो माननीय न्यायालय मे मामला लंबित था,थथम गये थे।उनकी दौड़ मे कुछ सुस्ती आ गई थी लेकिन जब से स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है तब से पुराने चेयरमैन पद के संभावित दावेदार एक बार फिर से दौड़ लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।इस कड़ी में लगातार दो बार से नगर पालिका परिषद गाजीपुर पर कब्जा किए जमाए अग्रवाल परिवार विनोद अग्रवाल और सरिता अग्रवाल सीट सामान्य होने पर निश्चित तौर से अपनी दावेदारी ठोकेंगे,वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी मे जो संभावित दावेदार हैं उनमें गुड्डू केसरी, विशाल चौरसिया, अर्जुन सेठ, गिरधारी जयसवाल, संतोष जयसवाल, निशांत सिंह उर्फ रिंकू सहित दर्जनों परदे के पीछे से जोर लगा रहे है।दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की बात की जाए तो डॉक्टर समीर सिंह, आमिर अली, विवेक सिंह शम्मी, अतीक अहमद राईनी, दिनेश यादव, अभिनव सिंह,अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक गुमनाम दावेदार इसमें शामिल है। बहुजन समाज पार्टी से दावेदारी ठोकने वालों में पुराने जंगबाज शरीफ राईनी और नए दावेदार सुभाष चौहान का नाम उछल रहा है। अब देखना यह है कि राजनीतिक दल नगर पालिका परिषद गाजीपुर के लिए अपना उम्मीदवार किसे घोषित करते हैं। लेकिन सभी संभावित उम्मीदवार अपने पॉलिटिकल गाडफादर के यहां दिल्ली, लखनऊ और सहित काशी की दौड़ लगाने में बिजी हैं।जहां तक भाजपा का सवाल है तो जानकार कह रहे है कि जिस पर वैष्णव देवी की कृपा होगी वही उम्मीदवार होगा,समाजवादी पार्टी की बात की जाये तो लोग कह रहे है कि विरो के राजा की जिस पर कृपा होगी वही भाग्यशाली सपा से चेयरमैन पद का उम्मीदवार होगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries