Ghazipur news:चोरी की पिकअप सहित गिरफ्तार

139

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 18.03.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 44/23 धारा 379 भादवि में अभियुक्त सफल खाँ पुत्र सामद खाँ उर्फ सैय्यद खाँ निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ जनपद झांसी उम्र करीब 36 वर्ष का नाम प्रकाश में लाते हुए दिनांक 15.06.2023 को उ0नि0 विकास सिंह द्वारा मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सफल खाँ पुत्र सामद खाँ उर्फ सैय्यद खाँ निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ जनपद झांसी को सुबह 3.20 बजे सलारपुर चट्टी मय चोरी में प्रयुक्त पिकअप UP92T8493 के साथ गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्त द्वारा चोरी के भेड़ो को बेचने में शेष बचा कुल 5260 रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
➡️नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
सफल खाँ पुत्र सामद खाँ उर्फ सैय्यद खाँ निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ जनपद झांसी
➡️बरामदगी-
1.चोरी में प्रयुक्तएक अदद पिकअप नं0 UP92T8493

  1. कुल 5260 रुपये नगद
  2. एक अदद मोबाइल ।
    आपराधिक इतिहास
    मु0अ0सं0 44/23 धारा 379,411 भादवि
    ➡️गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम–
    1.उ0नि0 विकास सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर
  3. का0 शुभम सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर
  4. का0 मोनू सिंह थाना भाँवरकोल गाजीपुर
  5. का0 सानू कुमार थाना भाँवरकोल गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries