गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर आदेश के क्रम में अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस के द्वारा एक शातिर अभियुक्त अपराधी सोनू नट पुत्र महमूद अली निवासी हैदरगंज थाना मरदह जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास एक अदद चोरी की मोटर साइकिल होण्डा साइन फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है । मोटर साइकिल बरामद होने पर उक्त मुकदमे मे धारा 411,419,420 IPC की बढोत्तरी किया गया तथा बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 93/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम सोनू नट पुत्र महमूद अली निवासी हैदरगंज थाना मरदह जनपद गाजीपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
राजगीरपुर मोड , दिनांक 15.06.23 समय 01.35 बजे
नाम पता अभियुक्त
- सोनू नट पुत्र महमूद अली निवासी हैदरगंज थाना मरदह जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण - चोरी की एक मोटर साइकिल मु0अ0सं0 77/23 से सम्बन्धित थाना दुल्लहपुर
- एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं077/23धारा 379,411,419,420 IPCथाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 93/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 35/14 धारा 356,411 IPC थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 20/14धारा 201,41,411,414,419,420,467,468,471 IPC व 3/25 आर्मस एक्ट थाना भुडकुडा जनपद Agarwal
- मु0अ0सं0 261/14धारा 379 IPCथाना औराई जनपद भदोही
पुलिस टीम
- उ0नि0 श्री यज्ञनरायण यादव
- हे0का0 राजेश पाण्डेय
- का0 वैभव कुमार यादव
