Ghazipur news:चौकीदार ही निकला चोर

गाजीपुर- मरदह गांव निवासी सुभासपा की महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान उमरावती सिंह के घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी के प्रकरण में मरदह पुलिस ने मरदह कस्बा निवासी सिराज उर्फ गुड्डू पुत्र इम्तियाज निवासी मरदह को गिरफ्तार कर उसके पास से सात सोने की अंगूठी, एक जोड़ा कान का झुमका, चांदी के सिक्के बरामद कर संबंधित धारा के तहत जेल भेज दिया।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक पाठक, उपनिरीक्षक अवधेश राय, कांस्टेबल रविंद्र सिरोही व विजय दुबे आदि शामिल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरावती सिंह के परिवार के लोग वाराणसी में रहते हैं। वह अकेले ही अपने घर मरदह मे रहती हैं।उन्हें अक्सर बाहर आना जाना पडता है इस लिए उन्होंने मकान की देखरेख के लिए मरदह गांव निवासी सिराज उर्फ गुड्डू को रखा था।वह घर की देखभाल एवं रखवाली का कार्य करता था। उन्होंने 1 सप्ताह पूर्व अपने घर मे रखा लोहे की अलमारी का ताला खोला तो रहस्यमय ढंग से उस में रखें सोने चांदी के आभूषण एवं चांदी के सिक्के गायब थे,ना तो कमरे का ताला टूटा था ना ही अलमारी का और आभूषण गायब थे। इस चोरी की जानकारी होने पर जब उन्होंने सिराज से पूछताछ की तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने चोरी व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर मरदह थाने में दिया।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सिराज उर्फ गुड्डू को तलाश रही थी।मरदह-महाहर मार्ग स्थित सक्कापुर पुलिया के पास से घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं मे चालन कर जेल भेज दिया।सा.जनबिन्दु