Ghazipur news:जखनियां भानु प्रताप अध्यक्ष व अनिल कुमार पान्डेय उपाध्यक्ष निर्वाचित

गाजीपुर-आज दिनांक 19 मार्च 2023 को साधन सहकारी समिति जखनिया पर सहकारी समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बैंक के डेलीगेटक क्रय विक्रय समिति के डेलीगेट और डीसीएफ केडेलीगेट का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री भानु प्रताप सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार पांडे चुने गए चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ सब लोग आपस में बैठकर बातचीत के जरिए तय कर लिए बैंक डेली गेट के लिए श्री ओम प्रकाश सिंह श्रीमती कंचन सिंह कमलेश्वर सिंह भानु प्रताप सिंह राम अवतार राम सुरेंद्र राम कुशवाहा क्रय विक्रय समिति जंगीपुर के लिए श्री सर्वानंद चौबे श्री अशोक कुमार पांडे रामलाल राम भानु प्रताप सिंह श्री मुख्तार पांडे कमलेश्वर सिंह AVN डीसीएफ के लिए श्री अनिल कुमार पांडे और श्री रामावतार राम चुने गए चुनाव बाद आपस मे एक दूसरे का मुंह मीठा कर।ए माल्यार्पण किए सब लोगों आपस में खुशी का इजहार किया एक दूसरे से हाथ मिलाए गले मिले।