Ghazipur news:जनपद के शिक्षक हुए लखनऊ में पुरस्कृत

1287

गाजीपुर:राज्य स्तरीय पंचम आदर्श पाठ्य योजना 2022 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एससीईआरटी लखनऊ के सभागार में आयोजित किया गया,जिसमे राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को निदेशक एससीईआरटी डॉक्टर अंजना गोयल द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जनपद गाजीपुर से डायट में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता राजवंत सिंह की विज्ञान विषय पर पाठ्य योजना को शिक्षक प्रशिक्षक संवर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।गाजीपुर जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत गायत्री राय प्रधानाध्यापिका रसूलपुर बेलवा की अंग्रेजी विषय में पाठ्य योजना को प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान मिला। साथ ही साथ अर्चिता सिंह सहायक अध्यापक यूपीएस कटघरा मनिहारी,रामजीत यादव सहायक अध्यापक कपोजिट विधालय महमूदपुर सैदपुर,शबाना चौधरी सहायक अध्यापक यूपीएस मतसा जमानिया एवं फइजा बी सहायक अध्यापक यूपीएस भद्रसेन सैदपुर की पाठ्य योजना को भी प्रदेश स्तर पर चयन किया गया।डायट प्राचार्य उदयभान ने सभी चयनीतो को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries