Ghazipur news:जनपद के हजारों शिक्षक हैरान परेशान

2192

गाजीपुर- बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2004 के बाद परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एनपीएस कटौती हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार अभी तक जिन शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एनपीएस कटौती का फॉर्म नहीं भरा है। उक्त के संबंध में दिनांक 2 जनवरी 2023 को वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद गाजीपुर के द्वारा जारी पत्र के अनुसार जनपद गाजीपुर में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का एनपीएस कटौती हेतु प्रान एलॉटमेंट करने के लिए एनपीएस का फॉर्म भरवा कर कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद गाजीपुर को प्रेषित करने की समीक्षा जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से की गई है। जिसके अनुसार समस्त खण्ड शिक्षा क्षेत्र के 2291 शिक्षकों के वेतन को बाधित करने का आदेश निर्गत किया गया था।इस आदेश के बाद जनपद के लगभग 700 शिक्षकों ने एनपीएस का फॉर्म भरकर अपने-अपने खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया। लेकिन 1500 परिषदीय शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आज दिनांक 6 जनवरी 2023 तक भी एनपीएस का फार्म भर कर अपने खण्ड शिक्षाधिकारियों को उपलब्धनहीं कराया है। जिसकी वजह से इन 15 सौ शिक्षकों का वेतन बाधित किए जाने की आशंका है। इसी तरह से डीबीटी में आधार की फिडिंग नहीं कराने के कारण लगभग 700 शिक्षकों के वेतन भी बाधित होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग 3 लाख 79 हजार शिक्षक व शिक्षिका कार्यरत है तथा परिषदीय विद्यालयों की संख्या लगभग 1 लाख 58 हजार है।यहां ज्ञातव्य हो कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों की संख्या लगभग 2270 है तथा कार्यरत शिक्षकों की संख्या 11000 के आसपास व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या लगभग 244 है।प्रदेश में शिक्षकों की संख्या कई लाख लाख है।यदि आप कल्पना कीजिए कि जब जनपद गाजीपुर में 2000 के आसपास शिक्षकों के वेतन पर संकट मंडरा रहा है तो पूरे प्रदेश के लाखों शिक्षकों के वेतन के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस संदर्भ में जब गाजीपुर टुडे ने वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद गाजीपुर से बात किया तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। सारी परेशानी की वजह मानव संपदा पोर्टल के अपडेट होने के कारण न चलने की वजह से आ रही है। एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries