Ghazipur news:जाना था पूना निकल गया परलोक
गाजीपुर-मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शाहनिंदा स्थित हनुमान मंदिर से लगभग 5 मीटर आगे पश्चिम की तरफ पुलिया पर सोमवार की सायंकाल एक 32 वर्षीय दिव्यांग का संतुलन बिगड़ने से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी परिजनों को दी। दिव्यांग की मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और शव देख कर रोने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नसरुद्दीनपुर थाना कासिमाबाद निवासी सुनील पुत्र बजरंगी राम शाहनिंदा हनुमान मंदिर से लगभग 5 मीटर पश्चिम की तरफ पेशाब करने के दौरान पुलिया से नीचे गिर गया उसकी मौत हो गई। वह अपने ससुराल अपनी पत्नी से मिलने गया था।उसके माता-पिता पुना में रहते हैं। सुनील सोमवार की शाम ससुराल से अपनी पत्नी और बच्चों से मिलकर वापस पुना जाने के लिए घर से निकला था।शाहनिंदा के पास बक्सर जाने के लिए वह किसी वाहन का इंतजार करने लगा तभी सुनील को पेशाब का प्रेशर बना वह शाहनिंदा हनुमान मंदिर के पास स्थित पुलिया के किनारे बैठकर पेशाब करने लगा।वह दाहिने हांथ से दिव्यांग था।संतुलन बिगड़ने की वजह से वह पुलिया के नीचे गिर गया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की सहायता से उसे बाहर निकाला।तब तक दिव्यांग कू प्राण पखेरू उड़ चुके थे। पुलिस ने उसका बैग और मोबाइल बरामद किया जिसकी सहायता से उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचित किया। कासिमाबाद की पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजनों ने उसकी पत्नी आरती को भी बताया। पत्नी आरती का रो- रो कर बुरा हाल था।मृतक के दो बच्चे भी हैं।पत्नी आरती ने बताया कि आज वह पूना जाने के लिए ससुराल से निकले थे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक का सामान उसकी पत्नी आरती को सौंप दिया।