Ghazipur news:जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से भ्रमणशील रहने को कहा

253

गाजीपुर 17 मार्च 2023 (सू0वि0)- विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत उपकेंद्र एवं संयंत्रों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के विद्युत सब स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षाण के दौरान उपस्थित सब स्टेशन प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने एवं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इस पर ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि यदि कहीं से फॉल्ट की शिकायत मिलती है, तो वहां तत्काल कर्मचारियों को भेजकर फॉल्ट ठीक करायी जाए, जिससे जनसामान्य को कोई समस्या उत्पन्न न हो। इसमे किसी प्रकार की लावरवाही क्षम्य नही होगी। शिकायत मिलने के बाद तत्काल निस्तारण किया जाय। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि अपने-अपने तहसीलो में भ्रमणशील रहेगें।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries