Ghazipur news:चेयरपर्सन ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

775

गाजीपुर-आज दिनांक 01-04-2023 को स्कूल चलो अभियान शैक्षिक सत्र 2023-24 एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ प्रात:11.00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन उ०प्र० लखनऊ से किया गया जिसका सजीव प्रसारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चो,अध्यापको व आशा ,आंगनबाड़ी,एनम एवं स्वास्थय विभाग के कार्मिको के बीच जिला पंचायत सभागार में किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार वैश्य रहे।नवीन शैक्षिक सत्र2023-24 में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराया जाए ,इसके लिए प्रदेश सरकार दृढ संकल्पित है ,इसी क्रम में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्कूल चलो अभियान रैली को सफल बनाते हुए बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने हेतु पत्र जारी कर निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर श्री हेमंत राव द्वारा इस सम्बन्ध समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर एवं स्मृति चिन्ह दे कर किया गया। सभागार में उपस्थित परिषदीय बच्चों ,अध्यापक, आंगनबाड़ी,एनम एवं स्वास्थय विभाग के कार्मिको एवं उपस्थित अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्धबोदन को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय सुभाष नगर व कंपोजिट विद्यालय विशेवशवरगंज के 05 बच्चों का नामांकन प्रवेश फॉर्म भर कर करते हुए शासन से प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्य पुस्तके वितरित की गयी।कार्यक्रम के अंत में शैक्षिक सत्र 2023-24 की स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारम्भ जिला पंचायत सभागार से मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के आपसी समन्वय से किसी भी देश को विकास के मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।जिला बेसिक शिक्षा गाजीपुर श्री हेमंत राव ने कहा कि जिस तरह पिछले शैक्षिक सत्र में शासन द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्य 62389 के सापेक्ष 91785 बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराकर पूरे प्रदेश मंं चौथा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान प्राप्त किया था उसी प्रकार इस नवीन शैक्षिक सत्र में भी लक्ष्य से अधिक 6 से 14आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराकर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु बेसिक विभाग गाजीपुर कटिबद्ध है।इस हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनायीं गयी है जिसको खण्ड शिक्षा अधिकारियों ,अध्यापकों की सहायता से धरातल पर उतार कर प्रदेश में सबसे अधिक नामांकन कराकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,कोषाधिकारी ,खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर ,जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता ,अदनान,अश्वनी,नीरज ,अनुपम,सुशील गुप्ता ,श्रीकांत आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries