गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में
आज दिनांक 09.07.2023 को थाना नगसर हाल्ट की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को एक अदद नाजायज देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ ग्राम सरहुला गाँव को जाने वाले मार्ग क्रासिंग के पास थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
मंजय राय पुत्र मुख्तार राय निवासी ग्राम सरहुला थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष।
➡️गिरफ्तारी करने पुलिस वाली टीम-
➡️गिरफ्तारी का स्थान– ग्राम सरहुला गाँव को जाने वाले मार्ग क्रासिंग के पास थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर।
- उ0नि0 वृजमोहन थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर।
- हे0का0 सुरेश प्रसाद सरोज थाना नगसर हाल्ट ।
- का0 शिवदयाल थाना नगसर हाल्ट।
