Ghazipur news:तमंचा के साथ रवि गिरफ्तार

गाजीपुर: दिनांक 16 मार्च 2023- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन ,प्रभारी निरीक्षक करण्डा द्वारा दिनांक 15.03.2023 को काली माता मंदिर से मलहपुरवा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर थाना करण्डा के मु0अ0सं0 30/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित  अभियुक्त रवि यादव पुत्र शिवनाथ यादव उम्र 24 वर्ष नि0- कटरिया थाना करण्डा  गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
रवि यादव पुत्र शिवनाथ यादव उम्र 24 वर्ष नि0- कटरिया थाना करण्डा  गाजीपुर
बरामदगी –
एक अदद तमंचा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर ।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 30/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
2.मु0अ0सं0 317/22 धारा 307/34/506 भा0द0वि0 थाना अलीगंज लखनऊ
3.मु0अ0सं0 320/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज लखनऊ

  1. मु0अ0सं0 386/17 धारा 392/411 भा0द0वि0  थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 285/20 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 419/420/467/468  भा0द0वि0  थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 839/17 धारा 394/411 भा0द0वि0  थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाला टीम- 
    1.प्र0नि0 सम्पूर्णानंद राय
    2.उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ला
    3.का0 रविप्रकाश
    4.का0 दिलीप यादव
    5.का0 श्यामू