Ghazipur news:तमंचा के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

146

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र अधिकारी नगर के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए दिनांक 30 मार्च 2023 को उप निरीक्षक संतोष कुमार राय थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर के द्वारा चेकिंग अभियान के तहत भोला यादव पुत्र रामा यादव निवासी ग्राम शेरमठ थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को एक देसी तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस के साथ ग्राम पहाड़पुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भोला यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त भोला यादव के ऊपर करीमुद्दीनपुर थाना मे 6 मुकदमा, नंदगंज थाना में 1 मुकदमा, मरदह थाना में 2 मुकदमा रामपुर माझा थाना में 1 मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार राय ,हेड कांस्टेबल रवि कुमार राय, कांस्टेबल अभिषेक पटेल शामिल रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries