गाजीपुर-थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 17.05.2023 को तलवल मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर से लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 नफर अभि0गण को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से लूटी गयी धनराशि रू0 3100/- , घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक आदद चाकू, राजघाट वाराणसी से चोरी गयी एक अदद मो0सा0 तथा 02 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 23.05.2023 को द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाजीपुर मय हमराहीयान व स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा मु0अ0सं0 242/23 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण को दिनांक 17.05.2023 को तलवल मोड़ के पास लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लालनपुर मोड़ थाना कोतवाली, गाजीपुर से घटना में संलिप्त 03 नफर अभि0गण 1.धीरज कुमार पुत्र जयनरायण राम निवासी बडी बस्ती सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर 2.रविकान्त उर्फ जुगनू पुत्र मुकेश कुमार निवासी सकरा बडी बस्ती थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व 3. अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद पुत्र स्व0 विजय बिंद निवासी बिंदपुरवा महराजगंज थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से लूटी गयी धनराशि रू0 3100/-, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू, राजघाट वाराणसी से चोरी गयी एक अदद मो0सा0 तथा अभि0 धीरज कुमार व अभि0 अर्जुन बिन्द उर्फ बुलेट के पास से एक-एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक-एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद करने में में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बताया गया सोनू बिन्द जो हम लोगो का सरगना है उसी के कहने पर घटना को अंजाम देते व अपराध करते है। वांछित अभियुक्त सोनू बिन्द की तलाश की जा रही है, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
➡️गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण वआपराधिक इतिहास–
- धीरज कुमार पुत्र जयनरायण राम निवासी बडी बस्ती सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर
1- मु0अ0सं0 242/23 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
2- मु0अ0सं0 251/23 धारा 411/419/420/465/468/471 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
3- मु0अ0सं0 252/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, गाजीपुर - रविकान्त उर्फ जुगनू पुत्र मुकेश कुमार निवासी सकरा बडी बस्ती थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
1- मु0अ0सं0 242/23 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
2- मु0अ0सं0 251/23 धारा 411/419/420/465/468/471 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर - अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद पुत्र स्व0 विजय बिंद निवासी बिंदपुरवा महराजगंज थाना कोतवाली गाजीपुर
1- मु0अ0सं0 242/23 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
2- मु0अ0सं0 251/23 धारा 411/419/420/465/468/471 भादवि थाना कोतवाली, गाजीपुर
3- मु0अ0सं0 253/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, गाजीपुर
➡️बरामदगीः-
1- लूटी गयी धनराशि रू0 3100/-
2- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक आदद चाकू
3- राजघाट वाराणसी से चोरी गयी एक अदद मो0सा0
4- 02 देशी तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
➡️गिरफ्तार करने वाली टीम-
01.प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली मय टीम
02.स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय जनपद गाजीपुर मय टीम
03.सर्विलांस टीम प्रभारी सुनील तिवारी जनपद गाजीपुर
04- उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
05 उ0नि0 शिवाकान्त मिश्र, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर । - हे0का0 सुजीत सिंह , एसओजी टीम गाजीपुर ।
07 हे0का0 विनय यादव, एसओजी टीम गाजीपुर । - का0 प्रमोद सरोज, एसओजी टीम गाजीपुर ।
09.का0 राकेश सोनकर एसओजी टीम गाजीपुर ।
10 कां0 रमाशंकर गौतम, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
11 कां0 अफसार अहमद, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
12 कां0 जमील अंसारी, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
