गाजीपुर- लगता है करंडा ब्लॉक प्रमुख आशीष यादव के हसीन दिन अब लदने वाले हैं। इसकी शुरुआत जनपद की पुलिस ने 30 मई को उनके वाराणसी आवास पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया है।इस नोटिस का मतलब यह है कि वांछित को न्यायालय में उपस्थित होने का अंतिम मौका देती है।ब्लॉक प्रमुख आशीष यादव पर करंडा विकासखंड में कार्यरत एक कर्मचारी राजनाथ पाल ने मुकदमा अपराध संख्या 101/ 2023 धारा 332, 353, 504, 506, 342, 364, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आशीष यादव पुत्र स्व0अमरनाथ यादव ब्लॉक करण्डा के ग्राम सुआपुर जनपद गाजीपुर कि मूल निवासी है और वर्तमान समय में चित्रगुप्त नगर कॉलोनी थाना लालपुर पांडेपुर वाराणसी स्थित आवास पर रहते हैं। दिनांक 30 मई 2023 को जनपद की पुलिस वाराणसी के आवास पर पहुंची और धारा 82 के तहत कुर्की से पूर्व चेतावनी नोटिस चस्पा कर दिया है।करण्डा प्रमुख को न्यायालय मे आत्मसमर्पण के लिये 24 जून 2023 तक का समय दिया गया है।
