Ghazipur news:दस हजार का इनामी तमंचा के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर दिनांक 15.03.2023:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जनपद-गाजीपुर के गैगेंस्टर तथा रू0 10,000/- का इनामिया वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद।

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 15.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा थाना कोतवाली, गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत काजीमण्डी शिवमण्डप के बगल खाली जमीन के पास से थाना कोतवाली,जनपद- गाजीपुर के गैगेंस्टर तथा रू0 10,000/- का इनामिया वाँछित अभियुक्त मो0 एकराम कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र मो0 असलम कुरैशी निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-
मो0 एकराम कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र मो0 असलम कुरैशी निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर।
1- मु0अ0सं0 491/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना कोतवाली, जनपद-गाजीपुर।
2- मु0अ0सं0 567/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेंस्टर एक्ट थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।
3- मु0अ0सं0 139/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जनपद-गाजीपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर।
2- उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद, चौकी प्रभारी रजागंज थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
3- उ0नि0 शिवपूजन बिन्द, चौकी प्रभारी लोटन इमली थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर।
4- का0 विकास पाण्डेय, चौकी लोटन इमली थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर।
5- का0 शिवप्रसाद यादव थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।