Ghazipur news:दुर्घटना में दो की मौत

139

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेरमठ गांव के पास रविवार की देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर ट्राली से बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लट्ठूडीह गांव निवासी मोतीचंद राजभर के पुत्र दिनेश राजभर की बारात ढोंढाडीह गांव जा रही थी। गांव के ही बृजेश राजभर, धीरेंद्र राजभर व युगल राजभर बाइक से बारात में शामिल होने के लिए निकले थे।इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में 22 वर्षीय बृजेश राजभर पुत्र रामबचन राजभर की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।एसओ विश्वनाथ यादव ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर स्थित महरूमपुर गांव के पास कार चालक को झपकी आने की वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गोरखपुर निवासी 42 वर्षीय दीपक गोंड अपने दादा 70 वर्षीय रुदल ,पत्नी 40 वर्षीय मानसी, 17 वर्षीय बहन अंकिता, 7 वर्षीय पुत्र शशांक व 5 वर्षीय अस्मिता को साथ लेकर वाराणसी में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। दोपहर में लौटते वक्त हादसा हो गया। हादसे में चालक की दीपक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा।साभार-डीएनए

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries