गाजीपुर-सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत भदौरा देवल मार्ग पर मिश्रवलिया गांव के पास एक निजी स्कूल की बस की टक्कर से एक किशोर मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुशरा उसका दोस्त घायल हो गया ।
देवल गांव निवासी शुशांक सिंह उर्फ शिवम पिता का नाम मृत्युंजय सिंह उम्र 15वर्ष अपने दोस्त अश्मित सिंह के साथ बाइक से भदौरा से देवल अपने गांव जा रहे थे।अचानक मिश्रवालिया गांव के पास एक निजी स्कूली बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे शशांक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।उसको उपचार हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वही किशोर की मौत की सूचना मिलते ही गांव तथा परिवार में कोहराम मच गया। परिजनो का रो- रो कर बुरा हाल है। वही दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
