गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविन्द्र कुमार वर्मा के कुशल पर्येवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक/विवेचक तारावती यादव कोतवाली भुडकुडा मय हमराह द्वारा दिनांक 13.06.2023 को मु0अ0सं0 60/2023 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित अभि0 का घर वहद ग्राम दामोदरपुर थाना भुडकुडा गाजीपुर वादीनी कमला यादव निवासी दामोदरपुर थाना भुडकुडा जिला गाजीपुर बनाम 1. अरविन्द यादव (डब्ल यादव) पुत्र शिवदास यादव निवासी दामोदरपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर को दिनांक 13.06.2023 को जखनियाँ रेलवे स्टेशन से समय 04.25 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूध्द विधिक कार्यवाही की जा रही है
➡️गिरफ्तारी का दिनांक- 13.06.2023 समय 04.25 बजे
➡️गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –
अरविन्द यादव (डब्ल यादव) पुत्र शिवदास यादव निवासी दामोदरपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर
➡️आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0 60/2023 धारा 376 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर
➡️गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.निरीक्षक तारावती यादव, - का0 सुधान्शु रंजन,
- का0अखिलेश कुमार
