Ghazipur news:देवकली ब्लाक के इन गांवों के नवनिर्वाचित प्रधान

गाजीपुर-दिनांक 2 मार्च 2023 को रिक्त हुए ग्राम प्रधानो के लिए हुए उप चुनाव मे आज दिनांक 4 मार्च को हुए मतगणना मे व्लाक देवकली के इन ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इस प्रकार है।किस उम्मीदवार कितना मत मिला खबर पढें—-ग्राम सभा बसुपुर

  1. अजय कुमार पंकज पुत्र मर्याद कुल मत = 85
  2. अजीत कुमार पंकज पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल कुल मत = 396
  3. राजेंद्र पुत्र मरजाद कुल मत =351

श्री अजीत कुमार पंकज 45 मतों से ग्राम सभा बासुपुर से विजई हो गए हैं

कुल मतों की संख्या= 1359
कुल पड़े मतों की संख्या= 845
अवैध मतों की संख्या= 13
वैध मतों की संख्या= 832


ग्राम सभा मऊपारा ब्लॉक देवकली

  1. आशा देवी पत्नी छोटेलाल कुल मत= 496
  2. मेवाती पत्नी श्रीनाथ प्रसाद कुल मत= 661

श्रीमती मेवाती 165 मतों से ग्राम सभा मऊपारा से विजई हो गई हैं

कुल मतों की संख्या= 1730
कुल पड़े मतों की संख्या= 1163
अवैध मतों की संख्या= 06
वैध मतों की संख्या= 1157