Ghazipur news:देश,प्रदेश और जनपद में मची रही धूम

214

गाजीपुर। जखनियां तहसील अंतर्गत शिक्षक संस्थाओं में बड़े ही हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया जहाँ ब्रिटिश जंजीरों की जकड़ से भारत को मुक्त कराने में एवं स्वयं को न्यौछावर करने वाले वीरों की याद दिलाता हुआ यह पर्व गणतंत्र दिवस हमें आज भी उमंग जोश एवं एकता की भावना से भर देता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने अपने देश के वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं हरिश्चंद्र पी.जी.कॉलेज कवला जखनियां,पी.जी.कॉलेज भुड़कुड़ा,ओम जी महाविद्यालय गौरा,दी सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां, दी सनबीम सेंट्रल पब्लिक स्कूल गौराखास,डॉ. बी.आर.अंबेडकर इंटर कॉलेज मदरा, माता तारा देवी इंटर कॉलेज अलीपुर मदरा आदि ने 74 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रमुखों ने झंडारोहण से किया। इसी क्रम में अध्यक्ष हाफिज़ फाउंडेशन बहरियाबाद तथा ओम जी ग्रुप आफ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक डा.मनोज कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में अपने महान राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों उनके कर्तव्यों एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के प्रति अपने सुविचार उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा समस्त कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत किए। साथ ही साथ अपने वक्तव्य में संविधान के प्रति हमारे उत्तरदायित्वों का स्मरण कराते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइ दी। साथ ही साथ जखनिया क्षेत्र के अन्य मदरसे जामिया मलिकुल उलूम शादियाबाद, जामिया बहरूल उलूम बहरियाबाद, मदरसा मोहम्मद अली दीनी व असरी दारुल उलूम, मदरसा पीर गुलाम जमाल बहरुल उलूम भुड़कुड़ा, मदरसा बदरुल उलूम धीरजोत तथा मदरसा किताबुन निसा दारुल तालिबात जखनिया के साथ-साथ अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां छात्रों की उपस्थिति नहीं थी। तत्पश्चात सभी लोगों ने मिष्ठान ग्रहण किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries