Ghazipur news:दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

233

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर तथा थानाध्यक्ष खानपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 16 अप्रैल 2023 को खानपुर पुलिस सहयोगी फोर्स के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, तलाश वांछित, वारंटीओं की तलाश में क्षेत्र में व्यस्त थी।इसी दौरान रात्रि 1:00 बजे अभियुक्त गोविंद यादव उर्फ गोलू पुत्र फूलचंद यादव निवासी रज्जकपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से तलाशी के दौरान 2 किलोग्राम अवैध गाजा तथा एक मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 51/23 धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त को ग्राम सवना के पास स्थित पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक फूलचंद पांडे,कांस्टेबल आकाश सिंह, कांस्टेबल रिंकू सिंह, कांस्टेबल अनूफ पाठक ,कांस्टेबल रवि सरोज शामिल रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries