Ghazipur news:दो गुटों के बर्चस्व की जंग में कूदा रोजगार सेवक संघ

461

गाजीपुर-रोजगार सेवक संघ का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव के नेतृत्व में आज प्रभारी सीडीओ श्री राजेश यादव से मिला एवम लिखित ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि 24 मई को बिकास खंड मनिहारी में नियुक्त ग्राम्य रोजगार सेवक निरहू सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी बरहट थाना शादियाबाद को ब्लाक परिसर में बुरी तरह से मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, साथ ही उसके साथ छिनैती भी गई।जिसकी नामजद प्राथमिकी उसी दिन संबंधित पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई। किंतु आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर पीड़ित कर्मचारी के विरुद्ध ही साजिश रच कर एस सी/एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जिसके कारण सुदूर ग्रामीण इलाकों में नियुक्त कर्मचारियों में भय एवम असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है। फलस्वरूप राजकीय कार्यों के निष्पादन में अत्यन्त कठिनाई हो रही है।नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे है।जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर पीड़ित कर्मचारी के साथ न्याय एवम फर्जी ढंग से दर्ज मुकदमा वापस लेने की अपील की है।यदि एक सप्ताह के अन्दर गिरफ्तारी नहीं हुई तो समस्त बिकास खण्डो में कार्य बहिष्कार कर चरणबद्ध आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया जाएगा ।साथ ही यह भी निर्णय हुआ के अगले सप्ताह जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मण्डल भी मिल कर कठोर कार्यवाही करने की मांग करेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में ग्राम पंचायत,ग्राम बिकास अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष द्वय सूर्यभानु राय,बैजनाथ तिवारी,जिला मंत्री पवन पांडेय मनोज यादव के साथ ही समस्त बिकास खण्डो के रोजगार सेवकों के ब्लाक अध्यक्ष ब्लाक मंत्री भी शामिल रहे।
सादर भवदीय-नागेंद्र यादव जिलाध्यक्ष ग्राम रोजगार सेवक संघ गाजीपुर।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries