गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.06.2023 को उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में नईबाजार चौक मे मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर तलाशपुर बार्डर के पास अभियुक्त 1. राहुल यादव पुत्र राजू यादव निवासी ग्राम लमुई थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष, 2. सुनील यादव पुत्र कालिका यादव निवासी ग्राम लमुई थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष के पास चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2023 धारा411/419/420/465/ 468/471 भादवि का पंजीकृत होकर अभियुक्तगण को न्यायलय के समक्ष पेश करने हुते रवाना किया गया।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
- राहुल यादव पुत्र राजू यादव निवासी ग्राम लमुई थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष,
- सुनील यादव पुत्र कालिका यादव निवासी ग्राम लमुई थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
➡️बरामदगी का विवरण–
दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल
➡️आपराधिक इतिहास–
1.राहुल यादव पुत्र राजू यादव निवासी ग्राम लमुई थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
1.मु0अ0सं0 03/2023 धारा 323,504,506 भादवि थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 149/2023 धारा 411/419/420/465/468/471 भादवि थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
➡️आपराधिक इतिहास- - सुनील यादव पुत्र कालिका यादव निवासी ग्राम लमुई थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
1.मु0अ0सं0 149/2023 धारा 411/419/420/465/468/471 भादवि थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
➡️गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
1.उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा थाना जमानियाँ गाजीपुर ।
2.हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद दूबे थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
3.हे0का0 दिलीप कुमार थाना जमानियाँ जनपदा गाजीपुर
4.का0 शिवशंकर यादव थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
5.का0 विकास गोड़ थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
6.का0 बाबूल अली थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
7.का0 प्रदीप कुमार थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
8.का0 रवीन्द्र कुमार थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
