Ghazipur news:दो धराये,तो ये शानोशौकत गांजा के तस्करी से था

गाजीपुर-दिनांक 17 जनवरी 2023-स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 48 किलोग्राम नाजायज गांजा( जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत 4,00,000रू) व 01 अदद स्कार्पियो के साथ 02 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 17.01.2023 को स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन की तलाश व देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम खरौना गोमती नदी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी के दौरान समय करीब 08.15 बजे अभियुक्तगण 1.राघव सिंह पुत्र भरत सिंह नि0 ग्राम सीतापट्टी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हाल पता पीर नगर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2.हर्षदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 ग्राम उघरनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को 01 अदद काले रंग की स्कार्पियो नं0 UP61AY1515 जिसमें 48 किलो नाजायज गांजा छिपाकर ले जा रहे थे के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया गया कि साहब यह गांजा हम लोग उड़ीसा से सस्ते दाम पर लाते है तथा हम लोग उसको 2-2 KG के पैकेट में करके ऊँचे दाम पर अन्य जनपदों में बेचकर लाभ के हिस्से को आपस में बाँट लेते है तथा आज भी यह गांजा हम लोग वाराणसी लेके जा रहे थे ।बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 008/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया है बाद गिरफ्तारी अन्य विधिक कार्यवाही थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व अपराधिक इतिहास-
1.राघव सिंह पुत्र भरत सिंह नि0 ग्राम सीतापट्टी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हाल पता पीर नगर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 008/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
2.हर्षदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 ग्राम उघरनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 008/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
गिरफ्तारी का स्थान-
खरौना गोमती नदी पुलिया के पास थाना- खानपुर, जनपद- गाजीपुर।
बरामदगी-
कुल 24 पैकेट जिसमें प्रत्येक में 2 किलोग्राम गांजा (कुल 48 किलोग्राम गांजा) व 01अदद स्कार्पियो UP61AY1515
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.एसओ संजय कुमार मिश्र थाना खानपुर जनपद गाजीपुर ।

  1. उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम
    2.उ0नि0 फूलचन्द पाण्डेय चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर
    3.उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी सर्विलांस प्रभारी
    4.हे0का0 संजय प्रसाद सर्विलांस जनपद गाजीपुर
    5.हे0का0 सुजीत सिंह सर्विलांस जनपद गाजीपुर
    6.हे0का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस जनपद गाजीपुर
    7.का0 चन्दन मणि त्रिपाठी सर्विलांस जनपद गाजीपुर
    8.का0 प्रमोद कुमार सर्विलांस जनपद गाजीपुर
    9.हे0का0 रामनरेश सोनकर चौकी सिधौना
    10.का0 राजेश कुमार चौकी सिधौना
    11.का0 आकाश सिंह थाना खानपुर
    12.का0 धर्मेन्द्र पटेल थाना खानपुर
    13.का0 विनय कुमार थाना खानपुर