Ghazipur news:धरने पर सरकार

157

गाजीपुर-भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री संतोष कुशवाहा के साथ सोमवार को उपजिलाधिकारी कासिमाबाद अश्वनी पांडे द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के विरोध में भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग को लेकर का धरना प्रदर्शन बैठ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि जिला अधिकारी मौके पर पहुंचकर कासिमाबाद उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करेंगी तभी धरना समाप्त होगा ।भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने बताया कि तहसील क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी सिकंदर राजभर को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है इस आवास को जिस जमीन पर बनाना है उस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा विवाद है वह भूमि सिकंदर राजभर के नाम पर है मामले को लेकर सोमवार को दोपहर में उप जिलाधिकारी से मिलने हमारे साथ पार्टी के कार्यकर्ता पर लेकर आए थे ।उपजिलाधिकारी पर आरोप लगाया कि हम लोगों की बातों को दरकिनार करते हुए भागा दिया और कहा वह जमीन कुर्क कर दूंगा इसके बाद पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री संतोष कुशवाहा अकेले गए और पीड़ित को लेकर पूछा तो भड़क गए आरोप है कि गाली गलौज के साथ जेल भेजने की बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और 12 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं की मांग है कि जब तक उपजिलाधिकारी जब तक निलंबित नहीं किए जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

धरना प्रदर्शन के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अयाका अखौरी के निर्देश पर जिला मुख्य राजस्व अधिकारी शुशील लाल श्रीवास्तव कासिमाबाद तहसील पहुंच कर भाजपा के कार्यकर्ता को काफी समझाने के प्रयास किया।लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग थी की एसडीएम के खिलाफ जनता के साथ गली गलौज सहित दूर व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज कर करवाई हो ।वही दूसरी मांग की एसडीएम को तत्काल यहां से हटाकर जिला पर संबद्ध किया जाय नही तो तीन दिन के बाद एक बार फिर कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे । 6 घंटे धरना के बाद धरनारत कार्यकर्ताओं की मांग को गंभीरता से लेते जिला मुख्य राजस्व अधिकारी के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने धरना को धरना समाप्त हुआ तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।इस दौरान दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहे।

इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि किसी के साथ अभद्रता नहीं किया गया है ।बड़ा गांव में जिस भूमि पर आवास बनाने की बात की जा रही है वह विवादित भूमि है और वहां पर दोनों पक्षों से काफी गंभीर है शांति भंग होने की आशंका है इ।सलिए किसी पक्ष को निर्माण करने की इजाजत नहीं दी गई है। धरना में भाजपा युवा जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ,श्याम राज तिवारी,
पूर्व प्रत्याशी विधानसभा नंदा राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोती बिंद, जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग संतोष कुशवाहा, महामंत्री आनंद पांडे, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ,मंडल अध्यक्ष युवा मनीष तिवारी, जिला पंचायत सदस्य झाबर सिंह,ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मासूम हैदर, जिला मंत्री सचिन कनौजिया, अनिल सिंह ,उपाध्यक्ष विशाल कुशवाहा ,मंडल उपाध्यक्ष दीपक लाल श्रीवास्तव जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries